Shreyas Iyer is in Great Form and his form continues against Rajasthan Royals match in Delhi. Shreyas Iyer Smashed a longest Six of Shreyas Gopal. It was quicker ball and Iyer Knew what he has to do. Iyer played a lofted shot on long on. The ball goes high and high and it's six of 90 metre.
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अय्यर ने अपना फॉर्म जारी रखा. श्रेयस गोपाल की गेंद पर अय्यर ने एक लॉफ्टेड शॉट खेला. गेंद बहुत उंची गयी. कुल 90 मीटर का छक्का था ये श्रेयस अय्यर का. आपको बता दें, दिल्ली अपने होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. बारिश के बाद ओवर घटाकर 18 ओवर कर दी गई.